- September 6, 2022
SSC Head Constable Exam 2022 : दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती परीक्षा से जुडी जानकारी जारी
इंटरनेट डेस्क। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मंत्रालयिक) भर्ती परीक्षा 2022 से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है। जानकारी के लिए बता दे की सोमवार को आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (Min) भर्ती परीक्षा 2022 को लेकर जिन अभ्यर्थियों ने कोर्ट केस किया है उन अभ्यर्थियों को माननीय हाईकोर्ट की ओर से इंटरिम रिलीफ प्रदान की गई है। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए हेड कांस्टेबल परीक्षा 2022 के लिए अप्लीकेशन विंडो 6 सितंबर से 7 सितंबर 2022 तक और अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 08 सितंबर 2022 को खुली रहेगी। ऐसे में ये अभ्यर्थी अब आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर तय समय सीमा के अंदर अपना आवेदन भर सकते हैं और आवेदन में करेक्शन भी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि एसएससी की ओर से दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मंत्रालयिक) परीक्षा 2022 के लिए 17 मई से 16 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। हेड कांसटेलब भर्ती की यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2022 से 20 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रेरियल की 835 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कुल 835 वैकेंसी में 559 वैकेंसी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है और शेष 276 महिला अभ्यर्थियों के लिए। पुरुषों में 56 वैकेंसी एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं। शेष 503 पद ओपन हैं। ओपन में 217 पद अनारक्षित हैं। 50 EWS, 123 ओबीसी, 59 एससी, 54 एसटी के लिए आरक्षित हैं। महिलाओं में 119 पद अनारक्षित हैं। 28 EWS, 67 ओबीसी, 32 एससी व 30 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई थी। उम्र सीमा के अनुसारअभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1997 के पहले और 1 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो। एससी व एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
आवेदन योग्यता:
इच्छुक उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए। इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग आती हो या फिर हिन्दी में 25 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग आती हो।
चयन प्रक्रिया
योग्य अभ्यर्थियों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीबीटी) के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षा (पीईटी व पीएमटी) देनी होगी। पीईटी व पीएमटी सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। ये टेस्ट 25 नंबर का होगा। इसके बाद कंप्यूटर टेस्ट (फॉर्मेटिंग) होगा।
507 total views, 2 views today