• November 9, 2023

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा मिष्ठान भंडारों का किया औचक निरीक्षण

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा मिष्ठान भंडारों  का किया औचक  निरीक्षण

चाकसू। चाकसू नगरपालिका क्षेत्र मे आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉक्टर बी एल मीणा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा चाकसू कस्बे में स्थित मिष्ठान प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया दीपावली के त्यौहार के अवसर पर खाद्य पदार्थों में विशेष कर मावा एवं अन्य मिठाइयों में मिलावट की आशंका को देखते हुए विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत चाकसू कस्बे में स्थित जोधपुर स्वीट्स कोटखावदा मोड चाकसू की दुकान का निरीक्षण किया गया यहां से कलाकंद मावा मिठाई का नमूना जांच हेतु लिया गया तथा लगभग 50 किलो पुराने घेवर एवं बासी मिठाइयां नष्ट करवाई गई इसके अतिरिक्त कोटखावदा मोड पर स्थित भगवती जोधपुर मिष्ठान भंडार की दुकान का निरीक्षण कर यहां से मावे का नमूना जांच हेतु लिया गया तथा फागी मोड पर स्थित श्री जोधपुर मिष्ठान भंडार से कलाकंद मावा मिठाई का नमूना जांच हेतु लिया गया सभी सभी दुकानदारों को दीपावली के त्योहार पर विशेष सावधानी बरतने साफ-सफाई रखना एवं मिलावटी खाद्य सामग्री नहीं बेचेने के लिए पाबंद किया गया ।यश के अतिरिक्त फागी मोड पर स्थित साहू चार्ट एवं गजक भंडार का निरीक्षण कर साफ सफाई के निर्देश दिए गए तथा यहां सॉस की बोतलों को भी नष्ट करवाया गया। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार सिंधी राजेश कुमार नगर, नंदकिशोर कुमावत शामिल रहे

 74 total views,  4 views today

Spread the love