• February 1, 2023

लखनऊ पिच विवाद पर सूर्यकुमार यादव ने दिया हार्दिक से अलग बयान, क्यूरेटर की हुई थी छुट्टी

लखनऊ पिच विवाद पर सूर्यकुमार यादव ने दिया हार्दिक से अलग बयान, क्यूरेटर की हुई थी छुट्टी

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाना है. इस सीरीज में अभी तक पिच को लेकर काफी विवाद रहा है, खासकर लखनऊ पिच को लेकर हुए विवाद ने टेंशन को और भी बढ़ा दिया. इस विवाद पर अब टीम इंडिया के उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपना बयान दिया है.

अहमदाबाद मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav) ने कहा कि लखनऊ मैच के बाद हमने (टीम) पिच पर बात की थी, हमने यही तय किया कि आगे हमें जैसी भी पिच मिलेगी, उसपर ही हम खेल लेंगे और कोई शिकायत नहीं करेंगे. सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav) ने कहा कि आप किस पिच पर खेल रहे हो, यह मायने नहीं रखता है. क्योंकि इन बातों को हम कंट्रोल नहीं कर सकते हैं, हमारे कंट्रोल में जो भी था वह हमने कर लिया. हमें हालात के हिसाब से काम करना होगा और हमने यही करने की कोशिश की.

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav) का यह बयान कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बयान से काफी अलग है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने लखनऊ पिच को टी-20 के लायक नहीं बताया था और काफी आलोचना की थी. हार्दिक की आलोचना के बाद ही लखनऊ के पिच क्यूरेटर को हटा दिया गया था.

 214 total views,  2 views today

Spread the love