- October 29, 2022
T20 WC: खराब फॉर्म के मारे केएल राहुल चले कोहली की राह, इस दिग्गज से मांगा गुरुमंत्र!
स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के धुरंधर केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खामोश है. टीम इंडिया के पिछले दोनों मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने अपना विकेट जैसे तोहफे में दिया, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. केएल राहुल (KL Rahul) ने टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ 13 रन बनाए हैं. अब वह पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की राह पर चल पड़े हैं और उन्होंने इसके लिए एक दिग्गज से मदद मांगी है.
केएल राहुल (KL Rahul) ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन सुपर-12 राउंड में जैसे उनका बल्ला खामोश हो गया है. मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष करने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने कोचिंग स्टाफ के साथ एक विशेष नेट सेशन में हिस्सा लिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल ने अब टीम इंडिया के मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन से मदद मांगी है. अप्टन ने विराट कोहली (Virat Kohli) को खराब फॉर्म से बाहर निकालने में भी मदद की थी. जानकारी मिली है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले अप्टन केएल राहुल (KL Rahul) से खास बातचीत करेंगे.
बेंगलुरु के रहने वाले केएल राहुल (KL Rahul) टी20 फॉर्मेट के दिग्गज बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में दो शतक और 20 अर्धशतक जड़े हैं. वह भारत के लिए 68 टी20 मैचों में कुल 2150 रन बना चुके हैं जिसमें उनका औसत 38.39 का है. उन्होंने टी20 में ओवरऑल 199 मैचों में 6677 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक, 57 अर्धशतक शामिल हैं.
408 total views, 2 views today