• October 8, 2022

T20 World Cup 2022: प्रैक्टिस के अलावा इन चीजों पर भी काम कर रही टीम इंडिया, देखे वीडियो

T20 World Cup 2022: प्रैक्टिस के अलावा इन चीजों पर भी काम कर रही टीम इंडिया, देखे वीडियो

इंटरनेट डेस्क। भारत के दमखम और अनुकूलन कोच सोहम देसाई (Soham Desai) का मानना है कि अक्सर टीम को बड़े टूर्नामेंटों में सीधे खेलना पड़ता है लेकिन टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले अनुकूलन शिविर से खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई हालात में खुद को ढालने में काफी मदद मिलेगी। भारत ने शुक्रवार को पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया। भारतीय टीम 10 और 13 अक्टूबर को दो अभ्यास मैच खेलेगी और फिर ब्रिसबेन रवाना होगी जहां उसे ICC द्वारा आयोजित अभ्यास मैचों में भाग लेना है।


बता दे की टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के पहले मैच में 23 अक्टूबर को भारत का सामना पाकिस्तान से मेलबर्न में होगा। सोहम देसाई (Soham Desai) ने कहा, ”आगामी 8 दस दिन काफी अहम है । मैं प्रबंधन और BCCI को धन्यवाद देना चाहता हूं कि ये 8 दिन हमें दिये गए क्योंकि अक्सर भारतीय टीम को सीधे टूर्नामेंट खेलने पड़ जाते हैं।” उन्होंने कहा, ”इन 8 दिनों में फिटनेस और कौशल पर काम किया जायेगा ताकि विश्व कप के पहले मैच से पूर्व टीम पूरी तरह तैयार रहे।

बता दे की टीम के पर्थ रवाना होने से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा था कि शिविर का मकसद आस्ट्रेलियाई पिचों की गति और उछाल से अवगत होना है क्योंकि अधिकांश खिलाड़ियों को इन हालात में खेलने का अनुभव नहीं है। सोहम देसाई (Soham Desai) ने कहा, ”पर्थ में शिविर का उद्देश्य इन पिचों के अनुकूल ढलना है चूंकि हम भारत में लगातार दो श्रृंखलायें खेलकर आये हैं।

 322 total views,  2 views today

Spread the love