• October 15, 2022

T20 World Cup 2022: बाबर आजम ने 15 कप्तानों के साथ ऐसे मनाया बर्थडे, देखें Video

T20 World Cup 2022: बाबर आजम ने 15 कप्तानों के साथ ऐसे मनाया बर्थडे, देखें Video

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के सलामी बल्बेबाज और टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 15 अक्टूबर को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। बाबर आजम के लिए दिन की शुरूआत बेहद ही खास रहीं। दरअसल 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले ICC ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की थी जिसमें सभी टीमों के कप्तानों ने भाग लिया था। इसके खत्म होने के बाद एरोन फिंच (Aaron Finch) केक लेकर आए और सभी ने मिलकर बाबर आजम (Babar Azam) का जन्मदिन मनाया।

 

पाकिस्तानी कप्तान ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के कप्तानों के साथ मिलकर अपना बर्थडे मनाया। ICC ने ट्विटर पर कुछ फोटो पोस्ट की है, जिसमें बाबर आजम (Babar Azam) सभी टीमों के कप्तानों के साथ मिलकर केक काट रहे हैं और उनकी मौजूदगी में अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान वह कप्तानों के साथ हंसी मजाक करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

 

बाबर आजम (Babar Azam) का जन्म 15 अक्टूबर 1994 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। उन्होंने 2015 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ डेब्‍यू किया था और मौजूदा समय में वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूप में कप्तानी कर रहे हैं। बाबर आजम (Babar Azam) इस समय इंटरनेशनल की क्रिकेट रैंकिंंग में वनडे में पहले और टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार हैं जबकि टेस्ट रैंकिंग में वह तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

 363 total views,  2 views today

Spread the love