- September 17, 2022
T20 World Cup 2022: T20 WC स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं मोहम्मद शमी!

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम का आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित कर दिया गया है। साथ ही चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में भी रखा गया है। आपको बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022)की शुरुआत 16 अक्टूबर से क्वालीफायर राउंड के साथ हो रही है। वहीं टीम इंडिया को 17 अक्टूबर को अपना पहला वॉर्म अप मैच खेलना है। ऐसे में ICC का एक नियम याद आता है जिसके अनुसार अभी भी भारत का 15 सदस्यीय मेन स्क्वॉड बदला जा सकता है।
जी हां और अटकलें सबसे ज्यादा तेज यह हैं कि अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज में अच्छा करते हैं तो उन्हें विश्व कप की मेन टीम में जगह दी जा सकती है। दरअसल, नियमानुसार सभी टीमें टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते पहले तक अपने मेन स्क्वॉड को रिजर्व खिलाड़ियों के साथ रिप्लेस कर सकते हैं।
बता दे की इसके तहत बहुत बड़ी संभावना है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जो 140 की रफ्तार से अच्छे बाउंस के साथ ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर गेंदबाजी करने का दमखम रखते हैं, उन्हें टीम में लिया जा सकता है। लेकिन यह सब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के अगली दो सीरीज के 6 मैचों में निर्भर करेगा। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों के खिलाफ 3-3 टी20 मैचों की सीरीज के स्क्वॉड में रखा गया है।
356 total views, 2 views today