• October 19, 2022

T20 World Cup: अफरीदी की कातिलाना यॉर्कर, अफगान बल्लेबाज पहुंच गया हॉस्पिटल- Video

T20 World Cup: अफरीदी की कातिलाना यॉर्कर, अफगान बल्लेबाज पहुंच गया हॉस्पिटल- Video

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) भले ही लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हों, लेकिन उनकी गेंदबाजी में वही पुरानी धार नजर आ रही है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आधिकारिक वॉर्म-अप मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला गया और इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने अपने कोटे के पूरे चार ओवर डाले। इस दौरान उनकी एक यॉर्कर ने तो अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को हॉस्पिटल ही पहुंचा दिया।

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की सटीक यॉर्कर गेंद रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) के पैर पर जा लगी और इसके बाद यह खिलाड़ी दर्द में तड़पता नजर आया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उनका हाल पूछा और मैदान पर फीजियो भी पहुंच गया। इसके बाद भी रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को जब दर्द में राहत नहीं मिली तो वह साथी खिलाड़ी के सहारे उनके कंधे पर चढ़कर मैदान से बाहर गए। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनके बाएं पैर का स्कैन होगा। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाए।

 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है। शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने जिस तरह से अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी की है, उन्होंने दिखा दिया है कि वह पूरी तरह फिट भी हैं और पूरी लय में भी हैं। ऐसे में टीम इंडिया को शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) का तोड़ निकालना ही होगा।

 286 total views,  2 views today

Spread the love