- October 8, 2022
T20 World Cup: बुमराह की जगह टीम इंडिया में शामिल हुआ ये घातक गेंदबाज!

इंटरनेट डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup2022) से बाहर हो गए थे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बाहर होना टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ा झटका है. इसी बीच टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के लिए उनका रिप्लेसमेंट मिल गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) खेलते दिखाई देंगे. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन अब वह अहम टीम का हिस्सा बनेंगे. टी20 वर्ल्ड कप टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को लिया जायेगा जो धीरे धीरे मैच फिट हो रहे हैं और उनके अगले तीन से चार दिनों में आस्ट्रेलिया रवाना होने की उम्मीद है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
275 total views, 2 views today