• February 16, 2023

Team India ICC Test Ranking: चंद घंटे में टीम इंडिया ने गंवाया टेस्ट में नंबर-1 का ताज

Team India ICC Test Ranking: चंद घंटे में टीम इंडिया ने गंवाया टेस्ट में नंबर-1 का ताज

स्पोर्ट्स डेस्क। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar series) के पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की शानदार जीत और उसके बाद आईसीसी के द्वारा टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 (Team India Test Ranking Controversy) के पायदान पर आने के साथ ही टीम इंडिया सभी फॉर्मेट में नंबर वन (Team India No 1 in All Format) पर काबिज हो गई थी लेकिन, कुछ ही घंटो बाद टीम इंडिया और फैंस दोनों का ही दिल टूट गया और शाम होने तक टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग (Team India on No 2 in Test Ranking) में दूसरे पायदान पर आ गई.

बता दे की टीम इंडिया 15 फरवरी के दोपहर में रैंकिंग में नंबर -1 पर थी और शाम में जब ICC ने अपडेटेड रैंकिंग शेयर किया तो भारतीय टीम नंबर-2 पर नजर आई जिसे लेकर अब सभी हैरानी जता रहे हैं. शाम होते-होते ऑस्ट्रेलिया 126 रेटिंग के साथ नंबर -1 के पायदान पर पहुंच गई हैं और टीम इंडिया 115 रेटिंग के साथ फिर से दूसरे नंबर पर आ गई है.

टीम इंडिया सबसे पहले 1973 में टेस्ट रैंकिंग में नंबर -1 पायदान पर पहुंची थी. जिसके बाद टीम इंडिया को पहले पायदान पर वापसी के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ा लेकिन, फिर साल 2009 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी और उसके बाद साल 2016 में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंची थी.टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Trophy Test series) खेल रही है जिसका अगला मुकाबला 17 फरवरी को होगा

 264 total views,  2 views today

Spread the love