• December 1, 2022

रोहित, कोहली समेत टीम इंडिया आज पहुंचेगी बांग्लादेश, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

रोहित, कोहली समेत टीम इंडिया आज पहुंचेगी बांग्लादेश, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

स्पोर्ट्स डेस्क। 3 मैचों की ODI और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आज भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश पहुंच जाएगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (KL Rahul) इस दौरे के साथ टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। तीनों को न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज का हिस्सा रहे शिखर धवन, वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) शुक्रवार को भारतीय टीम के साथ ढाका में जुड़ेंगे। भारत को 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 4 दिसंबर को खेलना है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज के दौरान भारत की अगुवाई की थी। भारत ने यह सीरीज 0-1 से गंवाई। भारत को 4, 7 और 10 दिसंबर को क्रम से पहला, दूसरा और तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेलना है। इसके बाद 14 दिसंबर से पहला जबकि 22 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। बता दे की बांग्लादेश में वनडे और टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही टीम की कमान संभालेंगे। वहीं वनडे सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी तमीम इकबाल के जिम्मे होगी।

 

इंडिया ODI स्क्वॉडः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पटिदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

इंडिया टेस्ट स्क्वॉडः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रीकर भरत, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

 411 total views,  2 views today

Spread the love