• December 30, 2022

टीम इंडिया के खिलाड़ी पंत का हुआ एक्सीडेंट, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती

टीम इंडिया के खिलाड़ी पंत का हुआ एक्सीडेंट, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक्सीडेंट हो गया है. वे दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार रेलिंग से टकरा गई थी और इसके बाद उसमें आग लग गई. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पैर और माथे पर ज्यादा चोट लगी है. उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंजरी की वजह से टीम इंडिया ने ब्रेक दिया था. खबर के अनुसार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे. वे रुड़की के हम्मदपुर झाल पहुंचे थे और वहीं कार का एक्सीडेंट हो गया. खबर के मुताबिक अनुसार उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया है. पंत के माथे, पीठ और पैर पर ज्यादा चोट लगी है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की प्लास्टिक सर्जरी की जा सकती है.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार एक रेलिंग से टकरा गई थी. इसके बाद कार में आग लग गई. हालांकि इससे पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार से निकल गए थे. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आग पर बहुत ही मुश्किल से काबू पाया गया. इसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को हॉस्पिटल ले जाया गया. उन्हें दिल्ली रोड पर सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) का बयान आया है. उन्होंने कहा, ”जरूरत पड़ी तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एयरलिफ्ट किया जाएगा.

जरूरत के हिसाब से सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. उनके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी. गौरतलब है कि ऋषभ टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश दौरे पर गए थे. लेकिन इंजरी की वजह से उन्हें ब्रेक दे दिया गया था. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज से भी ब्रेक दिया गया है.

 241 total views,  2 views today

Spread the love