• November 30, 2022

Telangana: CM जगन की बहन शर्मिला की गिरफ्तारी से परेशान राज्यपाल, कहा…

Telangana: CM जगन की बहन शर्मिला की गिरफ्तारी से परेशान राज्यपाल, कहा…

इंटरनेट डेस्क। हैदराबाद में वाईएस शर्मिला के साथ हुए हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने के बाद तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई साउंडराजन (Tamilisai Soundararajan) ने भी अपना बयान जारी किया है। बता दें कि तेलंगाना की राज्यपाल ने शर्मिला की गिरफ्तारी को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। राज्यपाल ने केंद्र सरकार से मामले की जांच की मांग की है। वहीं इस बीच हैदराबाद के एसआर नगर पुलिस (SR Nagar police) स्टेशन के बाहर अनिल कुमार (Anil Kumar) ने भी इस गिरफ्तारी को बेबुनियाद बताया है।


बता दे की ट्विटर पर गवर्नर तमिलिसाई ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) की कार के अंदर बैठे होने के बावजूद पुलिस के कार्रवाई वाले वीडियो बेहद परेशान करने वाले थे। तेलंगाना की राज्यपाल ने ट्विटर पर महिलाओं की सुरक्षा का हवाला देते हुए लिखा कि किसी की भी राजनीतिक विचारधारा या मतभेद कुछ भी हो, लेकिन महिला नेताओं के साथ सभी को गरिमापूर्ण और सम्मानजनक तरीके से व्यवहार करने की आवश्यकता है।

बता दे की वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) को KCR के घर पर पहुंचने के बाद कल तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान, पुलिस ने उन्हें कार सहित उठा लिया था, जिसके बाद हड़कंप मच गया। बता दें कि वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) के खिलाफ आईपीसी की धारा 333,353 और 327 के तहत केस दर्ज किया गया है।

 416 total views,  2 views today

Spread the love