• November 15, 2022

यह पूर्व खिलाड़ी रोहित शर्मा की जगह इस खिलाडी को देखना चाहते है कप्तान!

यह पूर्व खिलाड़ी रोहित शर्मा की जगह इस खिलाडी को देखना चाहते है कप्तान!

स्पोर्ट्स डेस्क। राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने कहा कि 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सबसे छोटे प्रारूप का पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए और भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से टीम के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। भारत हाल में समाप्त हुए टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल से बाहर हो गया था जहां उसे चैंपियन बने इंग्लैंड ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। भारत की यह छह विश्वकप में नॉकआउट में पांचवीं हार है।

कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा,”यदि मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता तो फिर कहता कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को विश्व कप 2024 (World Cup 2024) के लिए कप्तान होना चाहिए। मैं सीधे तौर पर यह फैसला करता। और टीम के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया आज से ही शुरु होनी चाहिए। यह काम न्यूजीलैंड श्रृंखला से शुरू होना चाहिए जो कि एक सप्ताह के अंदर शुरू होगी।”

कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने कहा,”आपको आज से ही शुरुआत करनी होगी। विश्वकप की तैयारियों के लिए आपको चीजों को समझना होता है और इसकी तैयारी दो साल पहले शुरू करनी होती है। इसलिए आप जो कुछ भी करना चाह रहे हैं, चाहे वह किसी तरह का प्रयोग हो या कुछ और, उसे एक साल के अंदर कर दें और फिर 2023 तक टीम तैयार कर दें और यह सुनिश्चित करें कि यह टीम विश्व कप में खेलेगी।”

 376 total views,  2 views today

Spread the love