• November 26, 2022

‘भारत जोड़ो’ यात्रा के पहुंचने से पहले ‘राजस्थान कांग्रेस संकट’ को करना होगा खत्म!

‘भारत जोड़ो’ यात्रा के पहुंचने से पहले ‘राजस्थान कांग्रेस संकट’ को करना होगा खत्म!

नई दिल्ली। दिसंबर के पहले सप्ताह में होने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान चरण से पहले, सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pailot) के बीच राजनीतिक लड़ाई पार्टी के लिए सिरदर्द बन गई है. बता दे की इस बीच राजस्थान कांग्रेस संकट को लेकर पार्टी के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) को राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा तक राजनीतिक संघर्ष विराम सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर के पहले हफ्ते में राजस्थान पहुंचेगी. इससे पहले, सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pailot) के बीच राजनीतिक लड़ाई पार्टी के लिए सिरदर्द बन गई है. सूत्रों के मुताबिक संकट के वर्तमान हालातों से निपटने के लिए पार्टी संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) 29 नवंबर को जयपुर जा रहे हैं.

सूत्रों ने ये भी बताया कि इस दौरान केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) गहलोत और पायलट दोनों से अलग-अलग बात कर मसले का हल निकालने की भी कोशिश करेंगे और भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसी भी तरह की बयानबाजी या अनुशासनहीनता से दूर रहने की कड़ी चेतावनी भी देंगे. हालांकि मीडिया से बात करते हुए केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा, ‘राजस्थान कांग्रेस में कोई संघर्ष नहीं है. पार्टी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से अपनी ताकत दिखाएगी.’

 318 total views,  2 views today

Spread the love