- March 9, 2022
खत्म हो सकती है यूक्रेन के साथ जंग, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने रखी ये 3 बड़ी शर्तें!

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से युद्ध के हालात पर चर्चा की है. यानी जो लोग ऐसा मान रहे थे कि भारत के लिए यूक्रेन और रशिया के बीच संतुलन बनाना मुश्किल होगा और भारत अपनी निष्पक्ष भूमिका को ज्यादा दिन तक बरकरार नहीं रख पाएगा, ऐसी तमाम आशंकाएं गलत साबित हुई हैं.
बता दे की रशिया और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को 14 दिन हो चुके हैं. अब तक रशिया की सेना पूर्वी यूक्रेन, दक्षिण पूर्वी यूक्रेन, दक्षिणी यूक्रेन और उत्तरी यूक्रेन के ज्यादातर इलाकों में अपने नियंत्रण को मजबूत कर चुकी है. इन सभी क्षेत्रों से उसकी सेना मध्य यूक्रेन की तरफ़ आगे बढ़ रही है. रशिया का दावा है कि उसके सैनित कीव के Presidential Palace से सिर्फ 16 किलोमीटर दूर हैं. उत्तरी कीव के इलाकों में यूक्रेन और रशिया के बीच अब भी सैन्य संघर्ष जारी है.
युद्ध रोकने के लिए रूस की 3 शर्तें
पहली शर्त, अगर यूक्रेन रशिया के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई रोक देता है. यानी उसकी सेना के आगे सरेंडर कर देता है तो रशिया युद्ध विराम लागू कर देगा.
दूसरी शर्त ये है कि अगर यूक्रेन क्राइमिया पर रशिया के नियंत्रण को मान्यता दे देता है और Donstek (दोनियस्क) और Luhansk (लुहांस्क) जैसे पूर्वी यूक्रेन के इलाकों को स्वतंत्र देश के रूप में स्वीकार कर लेता है तो रशिया ये युद्ध रोक देगा.
और तीसरी शर्त पुतिन ने ये रखी है कि अगर यूक्रेन अपने संविधान में संशोधन करके इस प्रस्तावना को जोड़ता है कि वो कभी भी NATO देशों को Join नहीं करेगा तो रशिया इस युद्ध को रोकने में जरा भी देर नहीं लगाएगा.