• February 22, 2023

‘पठान’ के 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर खुश हुईं ये अभिनेत्री, बायकॉट गैंग पर तंज कसते हुए बोलीं- ‘बधाई हो’

‘पठान’ के 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर खुश हुईं ये अभिनेत्री, बायकॉट गैंग पर तंज कसते हुए बोलीं- ‘बधाई हो’

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर ‘पठान’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है. YRF ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने ये YRF के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बायकॉट गैंग पर निशाना साधा है.

 

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने ‘पठान’ पर YRF के ट्वीट का हवाला देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “बायकॉट गैंग , हग्गा, बॉलीवुड के जेम्स वगैरहा को बधाई.” बता दे कि रिलीज से पहले सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के निर्देशन में बनी फिल्म का सोशल मीडिया पर काफी विरोध किया गया था और बायकॉट की मांग भी की गई थी. बावजूद इसके फिल्म को ऑडियंस ने काफी प्यार दिया और इसी के साथ ‘पठान’ ने भारत में 623 करोड़ रुपये और विदेशों में 377 करोड़ रुपये की कमाई की है.

बता दे कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने चार साल के लंबे ब्रेक के बाद ‘पठान’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और अब भी ‘पठान’ का फीवर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

 302 total views,  2 views today

Spread the love