• June 28, 2023

Tomato Price Hike: दिल्ली-UP से बेंगलुरु तक… टमाटर ने किया लोगों को ‘लाल’, जानें कीमत

Tomato Price Hike: दिल्ली-UP से बेंगलुरु तक… टमाटर ने किया लोगों को ‘लाल’, जानें कीमत

किचन की थाली का जायका बढ़ाने वाला लाल सुर्ख टमाटर अपने रंग की ही तरह आजकल लोगों के चेहरे को भी लाल किए हुए हैं. वजह है, टमाटर की आसमान छूती हुई कीमतें अमूमन, जहां 20 से रुपए 30 किलो टमाटर मिला करता था. वहीं आज थोक सब्जी मंडी में भी इसका रेट रुपए 100 प्रति किलो है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं राष्ट्रीय राजधानि दिल्ली में 80 रुपये प्रति किलो टमाटर बिक रहा है.

इसके अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर-भोपाल जैसे शहरों में 80 से 100 रुपये बिक रहा है. यूपी और पंजाब में भी टमाटर का रेट 100 रुपये प्रति किलो चल रहा है. ऐसे में लोग बाग अपनी थाली से टमाटर की संख्या कम करते हुए नजर आए. मसलन जो लोग 2 से 3 किलो टमाटर खरीदते थे. उन्होंने कहा कि महज आधा किलो टमाटर लेकर ही वह संतुष्ट हैं. क्योंकि 20 से रुपए 30 प्रति किलो मिलने वाला टमाटर आज थोक मंडी में भी रुपए 100 किलो मिल रहा है. जिसकी फुटकर कीमत रुपए 130 से लेकर रुपए 140 प्रति किलो है.ऐसे में टमाटर के विक्रेताओं का भी कहना है कि बरसात के मौसम में जो लोकल टमाटर था. वह खत्म हो चुका है या सड़ गया है तो उन्हें बाहर से टमाटर मंगवाना पड़ता है, जिसकी लागत बहुत ज्यादा होती है. यही कारण है कि बरसात के मौसम में अमूमन टमाटर की कीमत में उछाल आ ही जाता है. हालांकि सभी के अपने-अपने तर्क वितर्क हैं लेकिन इस बढ़ती महंगाई में टमाटर ने भी अपने लाल रंग की तरह और लाल रंग महंगाई के रूप में झोंक दिया है.

 

दरअसल, बीते कुछ समय से बेमौसम बारिश के चलते टमाटर की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं कई राज्यों में प्रचंड गर्मी के चलते इसके उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का भी असर टमाटर पर पड़ा है. टमाटर की सबसे अधिक पैदावार करने वाले राज्यों में गुजरात और महाराष्ट्र भी शामिल हैं, जहां बिपरजॉय का प्रकोप देखने को मिला था. व्यापारियों का कहना है कि आगे भी कीमतें ऊंची रहेंगी, ऐसी संभावना नहीं है. जब नई फसल आएगी तो कीमतों में कमी आने की उम्मीद है. लेकिन अगर हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में बारिश ज्यादा रही तो फसलों पर असर पड़ सकता है और कीमतें ऊंची रह सकती हैं. बेंगलुरु की निवासी पारुल ने कहा, “पिछले हफ्ते टमाटर की कीमत 40-50 रुपये किलो के बीच थी. इस हफ्ते कीमत 100 रुपये किलो है. यह अचानक बढ़ गई है. अन्य सब्जियों की कीमतें भी बढ़ गई हैं.”

 276 total views,  4 views today

Spread the love