- December 28, 2022
7 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादले, इनको बनाया महानिदेशक प्रशासन
इंटरनेट डेस्क। शासन ने 7 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादले मंगलवार देर रात कर दिए। जारी सूची के अनुसार पीयूष आनंद (Piyush Anand) को अपर पुलिस महानिदेशक GRP से अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, पुलिस महानिदेशक कार्यालय के पद पर भेजा गया है। वही पुलिस महानिदेशक कार्यालय में इसी पद पर तैनात ए. सतीश गणेश (Satish Ganesh) को अपर पुलिस महानिदेशक GRP बनाया गया है।
अन्य में पुलिस महानिदेशक कार्यालय में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन प्रेमचंद्र मीना (Premchandra Meena) को अपर पुलिस महानिदेशक निदेशक बरेली जोन के पद पर भेजा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन के पद पर तैनात प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर भेजा गया है।
बता दे की इसी तरह पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात आलोक सिंह (Alok Singh) को अपर महा पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन बनाया गया है, जबकि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन भानु भास्कर (Bhanu Bhaskar) को इसी पद पर प्रयागराज जोन भेजा गया है। वहीं अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन राजकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक्स के पद पर भेजा गया है।
331 total views, 2 views today