Travel Tips: आपको भी एडवेंचर एक्टिविटी है पसंद तो इस बार घूमने के लिए तुर्किए की इस जगह का करें प्लान !

Travel Tips: आपको भी एडवेंचर एक्टिविटी है पसंद तो इस बार घूमने के लिए तुर्किए की इस जगह का करें प्लान !

क्या आपने भी कभी हॉट एयर बैलून में आसमान की सैर की है अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि क्या ऐसा संभव है लेकिन आपको बता दें कि यह बिल्कुल संभव है दरअसल तुर्किए की एक ऐसी जगह है जहां पर आपको गुब्बारों में बैठकर आसमान घूमने का मौका मिलता है इस जगह का नाम है- कैपाडोसिया। बड़े-बड़े पत्थरों वाला यह शहर हॉट एयर बैलून के कारण पूरी दुनिया के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है और एडवेंचर एक्टिविटी पसंद करने वाले लोगों की पसंदीदा जगह में से एक है। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि आखिर कैपाडोसिया में बड़े-बड़े हॉट एयर बैलून क्यों दिखते हैं।

आपको बता दें कि इसका मुख्य कारण यहां का भूगोल है। कैपाडोसिया एक पठार वाला इलाका है जो 1000 मीटर से ज्यादा ऊंचा है। यह जन्म पूरी तरह से पहाड़ों से घिरी हुई है यहां का जलवायु भी अनोखी है यहां पर सुबह-सुबह तापमान ठंडा रहता है और कम गति से हवाएं चलती है इसी कारण ये जगह हॉट एयर बैलून के लिए परफेक्ट है।

* पॉपुलर डेस्टिनेशन है ये जगह :

आपको बता दे कि इसकी एक टूरिज्म इंडस्ट्री भी है। कैपाडोसिया दुनिया भर के लोगों का पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन है यहां पर हॉट एयर बैलून में आसमान घूमना लोगों की लिस्ट में जरूर शामिल होता है। बताया जाता है की कैपाडोसिया में पहली बार साल 1990 के आखिर में कमर्शियल हॉट एयर बैलून फ्लाइट्स शुरू हुई। जिसके बाद से ही यह इंडस्ट्रीज लगातार बढ़ती आ रही है आज यहां पर 20 से अधिक हॉट एयर बैलून कंपनियां काम कर रही है और हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक बैलून की सवारी का मजा लेते हैं।

* सुबह से ही हो जाती है हॉट एयर बैलून राइड की शुरुआत :

बता दें कि कैपाडोसिया में हॉट एयर बैलून की राइड आमतौर पर सुबह जल्दी होती है। इन गुब्बारों को निश्चित जगहों से लांच किया जाता है जिसके बाद यह गुब्बारे लगभग 1 घंटे हवा में रहते हैं लोग इस बैलून राइड को खूब एंजॉय करते हैं इसके साथ ही आप यहां पर स्टनिंग पहाड़ों के दृश्यों को अपने कैमरों में कैद करते हैं।

* एडवेंचर पसंद लोगों के लिए बेस्ट जगह :

जिन लोगों को एडवेंचर एक्टिविटीज काफी पसंद है उन लोगों के लिए कैपाडोसिया किसी बड़े मौके से कम नहीं है। यहां पर ज्यादा ऐसे ही लोग आते हैं जो एडवेंचर में रुचि रखते हैं। भूगोल, जलवायु और पर्यटन के मेल से कैपाडोसिया दुनिया के फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में शामिल किया जाता है। यहां पर जाकर गुब्बारों को खुले आसमान में देखना किसी खूबसूरत और सुहावने दृश्य से कम नजर नहीं आता है।

 119 total views,  4 views today

Spread the love