Travel Tips: गर्मियों में घूमने के लिए उत्तराखंड के इन झरनों की ट्रिप का करें प्लान, खूबसूरती देख हो जाएंगे आप दीवाने !

Travel Tips: गर्मियों में घूमने के लिए उत्तराखंड के इन झरनों की ट्रिप का करें प्लान, खूबसूरती देख हो जाएंगे आप दीवाने !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि उत्तराखंड को भारत की देवभूमि के नाम से भी पुकारा जाता है इस राज्य के अधिकतर हिस्से में पहाड़ मौजूद है और यहां पर बहती नदियां और झीलों की खूबसूरती यहां पर आने वाले लोगों को पलभर में ही अपना दीवाना बना देती है। आपको बता दे की उत्तराखंड में भी कई ऐसे झरने मौजूद है जो बहुत ही खूबसूरत और गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट विकल्प माने जाते हैं। अगर आप भी इस बार गर्मियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप उत्तराखंड के इन चरणों की ट्रिप का प्लान कर सकते हैं और अपने ट्रिप को यादगार बना सकते है। आइए जानते है इन झरनों के बारे में –

* बिर्थी झरना :

आपको बता दें कि उत्तराखंड में मौजूद बिर्थी झरना भी घूमने के लिए बहुत ही बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है यहां पर इस बिर्थी झरने से निकलने वाले पानी की बौछारें चुटकियों में स्किन और मन दोनों को तरोताजा कर देती है। झरने की खूबसूरती हर किसी को पल भर में ही अपना दीवाना बना देती है।

* वसुंधरा वाटरफॉल :

भारत की देवभूमि कहीं जाने वाली उत्तराखंड में वैसे 10 तीर्थ स्थल मौजूद है लेकिन यहां के झरनो की खूबसूरती को बहुत पसंद किया जाता है अगर आप बद्रीनाथ की ट्रिप का प्लान करने जा रहे हैं तो आप यहां से कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित वसुंधरा झरने को भी देखने के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि इस झरने से कई रहस्य भी जुड़े हुए हैं।

* टाइगर फॉल्स :

आपको बता दें कि उत्तराखंड में आज भी ऐसी कहीं जगह है जहां पर बहुत ही कम लोग पहुंचते हैं इन इन जगहों में से एक जगह है चकराता। यहां की ट्रिप के दौरान आप टाइगर फॉल्स को देख सकते हैं। बता दे कि चकराता से केवल 25 किलोमीटर दूर स्थित टाइगर फॉल्स यहां पर आने वाले यात्रियों को बहुत पसंद आता है यहां की खूबसूरती देख हर कोई इसका कायल हो जाता है।

* अत्रि मुनि झरना :

उत्तराखंड के चोपता को जहां की सबसे शाम और अंत हुई जगहों की लिस्ट में शामिल किया जाता है चोपता एक हिल स्टेशन है और इसके टूरिस्ट स्पॉट्स की लिस्ट में अत्रि मुनि झरना भी शामिल है। गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए यह झरना एक बहुत ही बेस्ट लोकेशन साबित हो सकती है।

 230 total views,  2 views today

Spread the love