Travel Tips: वृंदावन कि ट्रिप के दौरान इन जगहों पर ठहरने का करें प्लान, नही होगा आपके लिए महंगा !

Travel Tips: वृंदावन कि ट्रिप के दौरान इन जगहों पर ठहरने का करें प्लान, नही होगा आपके लिए महंगा !

भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा और वृंदावन घूमने का सौभाग्य तो हर कोई चाहता है आपको बता दें कि आस्था की इस पावन जगह पर जो जाता है वह वही का हो जाता है और उसको बार-बार बांके बिहारी जी के दर्शन करने का मन करता है लेकिन कई बार देखा जाता है कि कम बजट की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है अगर आपका बजट भी कम है तो इसमें चिंता की कोई बात नहीं है आपको बता दें कि श्रीकृष्ण की नगरी में ऐसी कई जगह मौजूद है जहां पर आप कम बजट में आसानी से ठहर सकते हैं।

आपको बता दें कि अगर आप वृंदावन गए और वहां की गलियां नहीं घूमे तो आप क्या भूमि बांके बिहारी और राधा रानी के मंदिर के अलावा वृंदावन के कोने-कोने में कई मंदिर बने हुए हैं इसके साथ ही यहां पर प्रेम मंदिर से लेकर गोवर्धन परिक्रमा और निधि वन तथा श्री श्री कृष्णा बलराम टेंपल, इस्कॉन टेम्पल, मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि समेत कई घूमने की जगह मौजूद है जहां पर घूम कर आपका मन गदगद हो जाएगा इसलिए अगर आप भी वृंदावन और मथुरा जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप 2 से 3 दिन की ट्रेन का प्लान करें आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं वृंदावन के ट्रिप के दौरान कम बजट में ठहरने की सस्ती जगहों के बारे में विस्तार से –

* फोगला आश्रम :

आपको बता दें कि फोगला आश्रम वृंदावन के मशहूर प्रेम मंदिर के पास में ही मौजूद है जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आपको यहां पर लगभग ₹400 में आसानी से मिल जाएगा जहां पर आप स्टे कर सकते हैं।

* टूरिस्ट फेलिस्ट्रेशन सेंटर :

आपको बता दें कि यहां पर आपको डोर मेटरी पर मात्र 150 रुपए खर्च करने होंगे या नहीं अगर आप सोलो ट्रिप या नहीं अकेले वृंदावन के ट्रिप के लिए गए हैं तो आप यहां पर आसानी से कर सकते हैं।

* ये जगह है बिल्कुल फ्री :

आपको बता दें कि अगर आप रंदावन जाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां वैसे तो बहुत सारी ऐसी धर्मशाला और होटल मौजूद है जहां पर आप कम बजट में आसानी से स्टे कर सकते हैं लेकिन बालाजी आश्रम एक ऐसी जगह है जहां पर ठहरने के लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा लेकिन यहां पर रहते हुए आश्रम के कार्यों में आपको हाथ जरूर बटाना होगा।

* महाराजा अग्रसेन धर्मशाला :

इस्कॉन मंदिर के पास में मौजूद रमन रेती वृंदावन में यह धर्मशाला ठहरने के लिए सस्ती जगहों की लिस्ट में से एक है जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आपको यहां पर दो सिंगल बेड वाला कमरा लगभग 500 रुपए में आसानी से मिल जाएगा इसके अलावा पूरी फैमिली के लिए चार सिंगल बेड कमरा लेना है तो आपको लगभग 900 रुपए खर्च करने पड़ेंगे साथ ही सामान रखने के लिए आपको अलमारी भी मिलेगी।

 320 total views,  2 views today

Spread the love