• September 19, 2023

Travel Tips: केरल की ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो इन चीजों का जरूर ले मजा, वरना अधूरी होगी आपकी ट्रिप !

Travel Tips: केरल की ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो इन चीजों का जरूर ले मजा, वरना अधूरी होगी आपकी ट्रिप !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि घूमने का शौक सभी लोगों को होता है इसीलिए सभी लोग अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी से समय निकाल कर अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाना पसंद करते हैं आपको बता दे की गॉड्स ओन कंट्री के नाम से मशहूर केरल एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है. यहां के प्राकृतिक सुंदरता हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है अगर आप भी प्रकृति प्रेमी है तो आपको एक बार केरल घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। अगर आप भी केरल के टाइप का प्लान कर रहे हैं तो इस लेख को जरूर पड़ेगा कि इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन का लुफ्त आपको केरल की ट्रिप के दौरान जरूर उठाना चाहिए वरना आपकी केरल की ट्रिप अधूरी ही रह जाएगी। आइए जाते है विस्तार से –

* हम सभी जानते हैं कि हर कोई रिलैक्सिंग छुट्टियां चाहता है ऐसे में एक बेहतरीन तरीका है कि आप केरल में जाकर आयुर्वेदिक स्पा जरूर ले। इससे न केवल आपको मानसिक शांति मिलती है बल्कि अनिंद्र जैसी कहीं समस्याओं से भी आपको राहत मिलने लगती है।

* केरल की ट्रिप के दौरान चाय के बागानों में ना घूमें ऐसा हो ही नहीं सकता अगर आप चाय के शौकीन है तो आपके यहां पर एक बार जरूर जाना चाहिए। आप यहां कानन देवन प्लांटेशन संग्रहालय जा सकते हैं।

* केरल की ट्रिप के दौरान आप यहां पर होने वाले लोकप्रिय पारंपरिक नृत्य कथकली को जरूर एंजॉय करें। कथकली को देखने के लिए कोचीन सांस्कृतिक केंद्र जाने का प्लान कर सकते हैं। यहां पर जाकर आप इनके डांस मूव्स को देखकर खुद भी सीख सकते हैं।

* इसके अलावा केरल की ट्रिप के दौरान यहां की स्नेक बोट रेस का मजा जरूर ले। यह बहुत ही फेमस है अगस्त से लेकर अक्टूबर तक आप इसे देख सकते हैं इसके अलावा यहां पर कपल्स बैकवाटर हाउसबोट में कुछ रोमांटिक पल बिता सकते हैं।

 121 total views,  2 views today

Spread the love