Travel Tips: पार्टनर के साथ घूमने का कर रहे हैं प्लान तो समंदर किनारे बसे अलीबाग को करें डेस्टिनेशन लिस्ट में शामिल !

Travel Tips: पार्टनर के साथ घूमने का कर रहे हैं प्लान तो समंदर किनारे बसे अलीबाग को करें डेस्टिनेशन लिस्ट में शामिल !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि समुंदर किनारे बसा अलीबाग कहने को तो एक छोटा सा शहर है लेकिन यह बहुत ही रोमांटिक जगह मानी जाती है जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। अक्सर लोग यहां पर अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए आते हैं ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस मानसून के मौसम में घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप अलीबाग को अपने ट्रेवल बेचने से लिस्ट में शामिल कर सकते हैं आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं अलीबाग की कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं। आइए जानते है –

* मुरुद-जंजीरा किला अलीबाग :

आपको बता दें कि अलीबाग से लगभग 54 किलोमीटर दूर मुरुद-जंजीरा किला मौजूद है। अगर आप अलीबाग के मुख्य पर्यटन स्थल घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इस किले में घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए इस जगह की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय मार्च से अक्टूबर के बीच माना जाता है। आपको बता दें कि इस किले को देखने के आप सुबह 7 बजे से 6 बजे तक जा सके है।

* हरिहरेश्वर :

बता दें कि यहां पर भगवान हरिहरेश्वर को समर्पित एक बहुत ही खूबसूरत मंदिर है यह रायगढ़ के सबसे पुराने मंदिरों में से एक मंदिर माना जाता है। यहां का तापमान औसत 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है।

* नागांव बीच अलीबाग :

अगर आप एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा लेना चाहते हैं तो आप इस बीच पर जाने का प्लान कर सकते हैं। यहां पर आप स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग जैसी एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं। ये जगह अलीबाग से लगभग 9 किलोमीटर दूर स्थित है।

* अलीबाग बीच :

आपको बता दें कि अलीबाग बीच अलीबाग में सबसे पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है यहां से कोलाबा किले का खूबसूरत नजारा देखने का दोस्त उठा सकते हैं यहां पर आप कई तरह की वाटर सपोर्ट एक्टिविटीज जैसे – कयाकिंग, जेट स्की, स्कूबा डाइविंग भी एन्जॉय कर सकते है।

 95 total views,  2 views today

Spread the love