Travel Tips: ये है बर्फ की चादर से ढका भारत देश का Mini Switzerland, जरूर करें ट्रिप का प्लान :

Travel Tips: ये है बर्फ की चादर से ढका भारत देश का Mini Switzerland, जरूर करें ट्रिप का प्लान :

इस बात को हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि घूमना सभी को पसंद होता है और सभी लोग अपने ट्रैवल डेस्टिनेशन में हिमाचल को जरूर शामिल करते हैं। चंबा के प्रमुख पर्यटन स्थल डलहौजी के पास में स्थित मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाने जानें वाली खज्जियार की बात ही निराली है। और इसी वजह से हिमाचल के चंबा में देवदार के घने जंगलों में बसा खजियार लोगों का पसंदीदा वेकेशन डेस्टिनेशन है। आपको बता दें कि जंगलों के बीच बसे इस खजियार की समुद्र तल से ऊंचाई लगभग 2000 मीटर यानी 6,500 फिट की है। आपको बता दे कि खजियार में हर तरफ जोरदार बर्फ पड़ती है। यहां पर आने वाले लोग इस जगह को धरती पर स्वर्ग बताते हैं आइए जानते हैं इस जगह के बारे में विस्तार से –

* आपको बता दें कि खजियार नाम की जगह का नामकरण यहां पर मौजूद 12 वीं शताब्दी के हिंदू मंदिर खज्जी नाग के नाम पर हुआ है। पर्यटन की दृष्टि से इस जगह को नई पहचान तब मिली जब 7 जुलाई 1992 में इसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विश्व पर्यटन मानचित्र पर जगह मिली।

* आपको बता दें कि इस खज्जियार नाम की जगह पर कई फिल्में और कहीं पंजाबी गाने तथा हिंदी व पहाड़ी गीतों वीडियो एल्बम की शूटिंग भी हो चुकी है। ग़दर एक प्रेम कथा, वजूद, लुटेरा, हिमालय पुत्र व ब्लू अम्ब्रेला आदि कई फिल्मों के कई दृष्य यहां की हसीन वादियों में शूट किए गए है।

* हिमाचल प्रदेश की इस जगह पर जाकर आप पैराग्लाइडिंग, घुड़सवारी, रोलिंग बाल, बच्चे झूलों के साथ साथ आप यहां पर पारंपरिक लोक संगीत का भी लुफ्त उठा सकते हैं। इस जगह पर स्थित प्राचीन खज्जी नाग मंदिर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में शीश नवाने के उपरांत मांगी गई हर मन्नत जरूर पूरी होती है।

* हिमाचल की इस खज्जियार जगह पर जाने के लिए लोग हवाई मार्ग से पठानकोट से कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट तक आ सकते है। इसके अलावा पठानकोट तक ट्रेन के माध्यम से भी आप यहां पर पहुंच सकते हैं।

 179 total views,  2 views today

Spread the love