• March 27, 2023

राहुल गांधी पर कांग्रेस के “ब्लैक” विरोध में तृणमूल की अचानक हुई एंट्री

राहुल गांधी पर कांग्रेस के “ब्लैक” विरोध में तृणमूल की अचानक हुई एंट्री

इंटरनेट डेस्क। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर कांग्रेस के “ब्लैक” विरोध में आज तृणमूल की अचानक एंट्री हुई, जिसने सभी को चौंका दिया. इसे विपक्षी एकता की एक दुर्लभ उपलब्धि में से एक माना जा रहा है, क्‍योंकि तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि वह भाजपा और कांग्रेस से समान दूरी बनाए रखेगी. आज कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के कार्यालय में बड़ी रणनीति बैठक हुई, जिसमें प्रसून बनर्जी (Prasun Banerjee) और जवाहर सरकार ने TMCका प्रतिनिधित्व किया. बताया जा रहा है कि इस बैठक में संसद से राहुल गांधी की अयोग्यता पर विपक्ष की रणनीति पर चर्चा हुई. पार्टी ने कहा कि विपक्ष को एकजुट होना चाहिए, भले ही वे अन्य मुद्दों पर संयुक्त मोर्चे से खुद को दूर कर रहे हों.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अयोग्यता पर विरोध स्‍वरूप कांग्रेस सांसदों ने काले कपड़े पहने थे. तेलंगाना में कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के साथ “काले कपड़े” विरोध में शामिल हुई. माफी की मांग को लेकर भाजपा पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के “सावरकर नहीं” तंज कसने के बाद, उद्धव ठाकरे ने रविवार को उन्हें चेतावनी दी थी कि सावरकर को नीचा दिखाने से विपक्षी गठबंधन में “दरार” पैदा होगी.

17 विपक्षी दलों- आईएनसी, डीएमके, एसपी, जेडीयू, बीआरएस, सीपीएम, आरजेडी, एनसीपी, सीपीआई, आईयूएमएल, एमडीएमके, केसी, टीएमसी, आरएसपी, आप, जम्मू-कश्मीर एनसी और शिवसेना (यूबीटी) ने बैठक में भाग लिया.

 204 total views,  2 views today

Spread the love