• February 7, 2023

भूंकप के झटकों से दहला तुर्की-सीरिया, भारत ने बढ़ाया कदम, NDRF के साथ भेजी राहत सामग्री

भूंकप के झटकों से दहला तुर्की-सीरिया, भारत ने बढ़ाया कदम, NDRF के साथ भेजी राहत सामग्री

इंटरनेट डेस्क। 6 फरवरी की सुबह तुर्किए और सीरिया में भूकंप (Syria and Turkey Earthquake) ने तबाही मचा दी। इस भूकंप (Earthquake) में अब तक 4000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार की सुबह तुर्किए (Turkey) और सीरिया (Syria) में एक के बाद एक करके लगातार 3 भूकंप आए इस भूकंप की तीव्रता 7.8 रिक्टर बताई जा रही है।

बता दे की इस दैवीय हादसे ने दोनों देशों में तबाही मचा दी है। ऐसे में भारत ने सबसे पहले भूकंप पीड़ित इलाकों में मदद का ऐलान किया और राहत एवं सामग्री का पहला जत्था रवाना कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस दैवीय आपदा पर अफसोस जाहिर किया और एक अच्छे पड़ोसी का दायित्व निभाते हुए पूर मदद का आश्वासन दिया।

बता दे की PMO के ऐलान के तुरंत बाद ही दो टीमें NDRF की कुछ राहत सामग्री के साथ भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए रवाना हो चुकी हैं। भारतीय वायुसेना विमान में भूकंप राहत सामग्री, अपडेटेड ड्रिलिंग मशीन, राहत एवं बचाव दल जिसमें पुरुष एवं महिला दोनों शामिल हैं, इन सब को भेजा गया है।

 210 total views,  2 views today

Spread the love