• February 4, 2022

ओवैसी की कार पर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, आरोपियों ने बताया- क्यों चलाई गोली

ओवैसी की कार पर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, आरोपियों ने बताया- क्यों चलाई गोली

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में सौ सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने के साथ बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) के साथ तीसरा मोर्चा बनाने वाले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के वाहनों के काफिला पर हापुड़ में कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। उनकी गाड़ी पर फायरिंग के दौरान तीन-चार गोलियां चलीं और टायर पंचर हो गए। इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) दूसरे वाहन से आगे निकल गए। आपकी जानकारी के लिए बता दे की हापुड़ पुलिस ने इस मामले में नोएडा के बादलपुर के सचिन नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इसके पास से पिस्टल भी बरामद की गई है। सचिन का साथी शुभम अभी फरार है।


असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, ‘हम सभी सुरक्षित है.’ हैदराबाद से सांसद ने कहा कि घटना पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में हापुड़ के नजदीक टोल प्‍लाजा पर हुई. शूटर अपने हथियार छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के काफिले पर फायरिंग करने वाले दोनों व्यक्तियों सचिन और शुभम को गुरुवार रात ही गिरफ्तार कर लिया था.

फायरिंग पर पुलिस ने आरोपियों से बातचीत की तो उन्होंने खुलासा किया कि आखिर उन्होंने AIMIM चीफ की गाड़ी पर गोली क्यों चलाई. हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने बताया कि दरअसल, आरोपी AIMIM असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की बयानबाजी से गुस्से में थे, जिसके बाद उन्होंने उनकी कार पर गोली चलाने का कदम उठाया.

Spread the love