• April 7, 2022

यूनेस्को टीम ने किया मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर का दौरा

यूनेस्को टीम ने किया मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर का दौरा

जयपुर। यूनेस्को के विशेषज्ञों की एक टीम प्रो. मिंजा यांग और डॉ. पॉल ट्रौइलाउड ने हाल में स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर का दौरा किया। टीम के साथ नगर निगम, हेरिटेज सेल, शहरी विकास और आवास और स्थानीय स्वशासन का प्रतिनिधित्व करने वाले सरकारी अधिकारी भी शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक स्वागत से हुई। इसके बाद स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन, एमयूजे की ओर से अर्बन डिजाइन स्टूडियो के चार साल से संकलित छात्रों के कार्य पर एक प्रजेंटेशन दी गई।

 

अन्य संस्थाओं ने भी अपना प्रजेंटेशन दिया। दोपहर के लंच के बाद के सत्र में एग्जीबिशन का उद्घाटन हुआ, जहां छात्रों के कार्यों को डिसप्ले किया गया। टीम ने एमयूजे के अध्यक्ष डॉ. जीके प्रभु से भी चर्चा की। इसके बाद, छात्रों, फेकल्टी मेंबर्स, सरकार के अधिकारियों और यूनेस्को टीम के बीच भी इंटरेक्शन हुआ। कार्यक्रम में एमएनआईटी जयपुर, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, आयोजन, एसपीए दिल्ली और सीईपीटी अहमदाबाद जैसे अन्य संस्थानों ने भी हिस्सा लिया।

 487 total views,  2 views today

Spread the love