• January 11, 2022

UP Chunav 2022 : क्या 100 विधायकों का कट जाएगा पत्ता?, BJP प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली में बैठक आज

UP Chunav 2022 : क्या 100 विधायकों का कट जाएगा पत्ता?, BJP प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली में बैठक आज

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Chunav) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के करीब 100 मौजूदा विधायकों का पत्ता कट सकता है. भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड (BJP Meeting) आगामी यूपी चुनावों (Uttar Pradesh Chunav) में उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के लिए आखिरी फैसला लेने वाले है.

 

बता दे की BJP विधानसभा चुनाव में खराब छवि वाले मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देगी। वह जिताऊ व टिकाऊ उम्मीदवारों पर ही दांव खेलेगी। सोमवार को पार्टी की चुनाव समिति की पहली बैठक में प्रत्याशी चयन पर मंथन किया गया। पहले व दूसरे चरण के कुछ प्रत्याशियों की सूची इसी सप्ताह जारी की जाएगी। उधर, दिल्ली में मंगलवार को होने वाली पार्टी की बैठक में यूपी के प्रत्याशी चयन को लेकर निर्णय किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशी चयन के लिए मंगलवार को दिल्ली में BJP की बैठक होगी। बैठक में यूपी भाजपा की ओर से तैयार प्रत्याशियों के पैनल पर मंथन के बाद उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान की मौजूदगी में होने वाली बैठक में BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ.दिनेश शर्मा, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह मौजूद रहेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के नेता सोमवार रात दिल्ली पहुंच गए।

 541 total views,  2 views today

Spread the love