- January 29, 2022
UP School Update: यूपी में 6 फरवरी तक स्कूल बंद, चलेंगी आनलाइन कक्षाएं

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियााबद, साहिबाबाद और हापुड़ समेत उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में आगामी 6 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण और खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को आगामी 6 फरवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि कोरोनो वायरस बीमारी ( Covid-19) के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल ऑफलाइन क्लासेज़ के लिए 06 फरवरी तक बंद रहेंगे. तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शैक्षणिक संस्थान पहले 30 जनवरी तक बंद किए गए थे.
बता दे की उत्तर प्रदेश प्रशासन ने शुक्रवार शाम यह घोषणा की. इस दौरान आगामी माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. बता दें कि इस महीने में 3 बार स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के बंद को बढ़ाया जा चुका है. राज्य सरकार ने पहले 16 जनवरी फिर 23 जनवरी और तीसरी बार 30 जनवरी तक के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया था.
बता दे की अन्य राज्यों में जहां स्कूलों को खोलने की कवायद शुरू हो रही है. वहीं, यूपी में अभी ऑफलाइन क्लासेज़ पर प्रतिबंध ही रखा गया है. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना प्रतिबंधों में छूट दिए जाने के बावजूद अभी शैक्षणिक संस्थान खोलने का आदेश नहीं दिया गया है. बता दें कि पूरे देश में स्कूलों को दोबारा शुरू करने के लिए केंद्र सरकार जल्द एडवाइजरी जारी कर सकता है.