• March 17, 2023

Urfi Javed Video: अरे बाप रे! फैशन के चक्कर में ऐसे घर से निकलीं उर्फी जावेद!

Urfi Javed Video: अरे बाप रे! फैशन के चक्कर में ऐसे घर से निकलीं उर्फी जावेद!

उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर दिन अपने ही फैशन को मात देती नजर आती हैं. कभी शरीर पर प्लास्टिक लपेटकर, तो कभी फूल और कपड़े सूखाने वाली चिम्टी से वह अपने आउटफिट्स बना डालती हैं. अतरंगी और अजीबोगरीब स्टाइल में हुस्न दिखाने के कारण कई बार उर्फी (Urfi Javed ) ट्रोल भी होती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

हाल ही में भी उर्फी (Urfi Javed Viral Video) के अतरंगी स्टाइल का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो में उर्फी जावेद बिना कपड़ों के शरीर पर सिर्फ प्लास्टिक लपेटे नजर आ रही है. उर्फी (Urfi Javed Instagram) ने प्लास्टिक के नीचे कुछ फूल लगाए हैं, जिससे उन्होंने अपने ब्रेस्ट कवर की है. उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) वायरल वीडियो में क्लिंग रैप टॉप वन शॉल्डन पहने दिखाई दे रही हैं.

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने प्लास्टिक रैप टॉप को ओवरसाइज्ड ब्लू डेनिम, गोल्डन ईयरिंग्स और हाई पोनीटेल कैरी किया हुआ है. उर्फी (Urfi Javed Bold Dress) वीडियो के शुरुआत में कैमरे की तरफ पीठ करके खड़ी हुई हैं, जैसे ही उर्फी कैमरे की तरफ देखती हैं लुक्स से होश उड़ा देती हैं. हाई हील्स पहने गीली सड़क पर इठलाती उर्फी का पैर तभी फिसलने लगता है लेकिन वह जैसे-तैसे खुद को संभाल लेती हैं.

 219 total views,  4 views today

Spread the love