• November 21, 2023

उत्तराखंड सुरंग हादसा: बचाव अभियान में आई रुकावट, मजदूरों को निकालने जा रही मशीन सड़क पर फंसी

उत्तराखंड सुरंग हादसा: बचाव अभियान में आई रुकावट, मजदूरों को निकालने जा रही मशीन सड़क पर फंसी

इंटरनेट डेस्क। सिलक्यारा सुरंग ढहने की घटना में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के प्रयासों को उस समय थोड़ा झटका लगा, जब बचाव अभियान के लिए ले जाई जा रही पाइलिंग मशीन घटनास्थल तक जाने वाली संकरी सड़क के कारण फंस गई. इस कारण मुख्य सड़क के दोनों ओर यातायात ठप हो गया है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार पाइलिंग मशीन ले जा रहे ट्रक ड्राइवर ने कहा कि ‘सुरंग तक जाने वाली सड़क संकरी होने और रास्ते में जगह-जगह हो रहे भूस्खलन के कारण बचाव अभियान में हिस्सा लेने जा रही मशीनें फंस गईं और दोनों तरफ यातायात रुक गया.’ फिलहाल सड़क को चौड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि मौके पर मशीनें ले जाया जा सके.

 

इस बीच फंसे हुए मजदूर तक पहुंचने के लिए सिल्कयारा सुरंग के पास 900 मिमी के और पाइप लाए गए हैं, जिन्हें सुरक्षित घोषित किया गया है. इससे पहले, सिल्कयारा सुरंग ढहने के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बचाव दल के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह 6 इंच की पाइपलाइन के माध्यम से फंसे हुए मजदूरों के साथ सफलतापूर्वक ऑडियो-विजुअल संचार विकसित किया है.

रेस्क्यू टीम को पाइपलाइन के जरिए सुरंग में फंसे मजदूरों से बात करते हुए साफ देखा गया. बचाव दल ने मजदूरों से पाइपलाइन के माध्यम से डाले गए एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के सामने आने का अनुरोध किया. एक कर्मचारी ने पाइप लाइन से कैमरा निकालकर सीमित जगह में रख दिया ताकि सभी की पहचान हो सके.मालूम हो कि 12 नवंबर को सिलक्यारा से बारकोट तक एक सुरंग के निर्माण के दौरान सुरंग के 60 मीटर के हिस्से में मलबा गिरने के कारण 41 मजदूर फंस गए थे. ऐसा माना जाता है कि मजदूर 2 किमी निर्मित सुरंग के हिस्से में फंसे हुए हैं, जो कंक्रीट के काम से भरा हुआ है जो श्रमिकों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है. सुरंग के इस हिस्से में बिजली और पानी की सुविधा है.

 166 total views,  2 views today

Spread the love