Vastu Tips: वास्तुशास्त्र के नियमों के अनुसार लगाएं घर में आईना, नहीं होगी सुख समृद्धि की कभी कमी !

Vastu Tips: वास्तुशास्त्र के नियमों के अनुसार लगाएं घर में आईना, नहीं होगी सुख समृद्धि की कभी कमी !

हम सब जानते हैं कि महिला हो या पुरुष सभी को अपनी सुंदरता को निहारने के लिए आईने की जरूरत होती है। देखा जाता है कि आज के समय में शायद ही ऐसा कोई घर हो जहां पर शीशा लगा हुआ ना हो बल्कि ऐसा भी कहा जा सकता है कि आज के इस मॉडर्न जमाने में शीशे का इस्तेमाल घरों में पहले से काफी ज्यादा बढ़ गया है अब यह शीशे केवल शक्ल देखने के काम ही नहीं आते बल्कि घरों की खूबसूरती को बढ़ाने का काम भी करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में लगे आईने के साथ आपके घर की खुशियां और सौभाग्य भी जुड़ा हुआ होता है क्योंकि शीशा लगाते समय आपके द्वारा की गई छोटी सी गलती ही आपके घर में वास्तु दोष उत्पन्न कर सकती है अगर आप अपने घर में लगे हुए शीशे को वास्तु के नियमों के अनुसार नहीं लगाते हैं तो आपके घर में सुखचैन और समृद्धि खत्म होने लगती है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार आईने को लेकर बताए गए नियमों के बारे में विस्तार से –

* वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है जब भी घर में आईना लगाए तो इससे पहले दिशा जरूर देख लें क्योंकि वास्तु शास्त्रों में बताया गया है कि घर में शीशा हमेशा उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए घर में शीशा हमेशा इस तरह से लगा हुआ होना चाहिए कि देखने वाले का मुंह पूर्व या फिर उत्तर दिशा में रहे।

* वास्तु के अनुसार घर में लगा हुआ शीशा कभी भी गंदा नहीं होना चाहिए क्योंकि गंदा शीशा आपके घर में दुखों का कारण बनता है इसलिए इसे नियमित रूप से रोजाना साफ करते रहना चाहिए। आपको बता दें कि सुबह उठकर सबसे पहले आईने में शक्ल देखना अशुभ माना जाता है।

* वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है बेडरूम में कभी भी आईना नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इस गलती की वजह से आपकी शादीशुदा जिंदगी पर काफी प्रभाव पड़ता है अगर बेडरूम में शीशा लगा हुआ है तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके बेड का प्रतिबिंब उसमें ना बने क्योंकि इससे घर में रहने वाले लोगों की जिंदगी में उधल-पुथल हो जाती हैं।

* वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि घर के अंदर कोई भी शीशा चाहे वह खिड़की में लगा हुआ हो या फिर चेहरा देखने के लिए लगा हुआ हूं वह कभी भी टूटा हुआ या चटका हुआ नहीं होना चाहिए अगर ऐसा शीशा आपके घर में लगा हुआ है तो आपके घर में कई तरह की परेशानियां आने लगती है।

* वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई घर के सामने शीशा लगाने से बचना चाहिए क्योंकि गैस चूल्हे की जलती हुई लो अगर शीशे में अपना प्रतिबिंब बनाती है तो इसकी वजह से आपके घर में बहुत ज्यादा एनर्जी जनरेट होती है जिसको वास्तु के अनुसार सही नहीं माना जाता है।

 86 total views,  4 views today

Spread the love