• December 24, 2022

Vastu Tips: जानिएं घंटी पर क्यों होते है भगवान गरुंड़, क्यों मंदिरों में बजाई जाती है गुरुड़ घंटी

Vastu Tips: जानिएं घंटी पर क्यों होते है भगवान गरुंड़, क्यों मंदिरों में बजाई जाती है गुरुड़ घंटी

हिंदू धर्म में पूजा का महत्व है घर यो या फिर मंदिर पूजा में बना घंटी के अधूरी माना जाती है और असर पूजा या आरती के वक्त घंटी को बजाना बेहद शुभ माना जाता है आपके अक्सर देखा होगा कि पूजा के उपयोग में लाई गई घंटी पर हमेशा ही गरुड़ घंटी होती है जिसे मंदिर और घर में अक्सर रखा जाता है औऱ इसी घंडी का उपयोग होता है लेकिन ऐसा क्योंकि है घंडी पर गरुड होता है आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले है कहते है सृष्टि की रचना के वक्त नाद निकला था और अब गुरुड़ की घंटी को बचाने में निकलता है इसकी ध्वनि से देवी-देवता प्रस्न्न होते है

कहते है कि गरुड़ की घंटी बजाने से आस पास मौजूद नकारात्म ऊर्जा दूर होती है और वास्तु दोष भी दूर होता है चलिए जानते है गुरुड़ घंटी की खासियत
गरुड़ भगवान विष्णु भगवान के वाहन होने के साथ ही द्वारपाल है और इसलिए अधिकतर मंदिरों के द्वार पर द्वार बने होते है कई बार घर की बूरी शक्तियों को बचाने के लिए गुरुड़ की मूर्ति या फिर तस्वीर घर के द्वार पर लगाई जाती है।
सुबह और शाम को घऱ मे पूजा में घंटी बजाना बेहद शुभ माना जाता है नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है
कहते ह घंटी को काल का प्रतीक कहा जाता है कहा जाता है कि जब प्रलय काल आएगा तो ऐसी ही घंटी की आवाज सुनाई देगी
मंदर में घंटी बजाने से व्य्कति सौ जन्मों के पाप से मुक्त हो जाता है
आप रोजाना स्नान के बाद गरुड घंटी बजाने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा पा सकते है

 236 total views,  2 views today

Spread the love