• December 30, 2022

Video: ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट का CCTV फुटेज आया सामने

Video: ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट का CCTV फुटेज आया सामने

इंटरनेट डेस्क। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट के बाद से सोशल मीडिया (Social Media) पर लगातार तस्वीरें साझा की जा रही हैं, लेकिन इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कार एक्सीडेंट की CCTV फुटेज (CCTV Footage) सामने आई हैं जिसमें देखा जा सकता हैं की ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार कितनी रफ़्तार में रेलिंग से टकराई हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार घर लौटते वक्त रेलिंग से टकरा गई. जिसके बाद कार में आग लग गई, लेकिन राहत की खबर ये है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल ठीक हैं.

इसी बीच उतराखंड के डीजीपी (DGP) ने बताया कि क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सड़क दुर्घटना में घायल हुए और उनकी गाड़ी रुड़की में डिवाइडर से टकराई थी. उसके बाद उनकी गाड़ी में आग लग गई और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले थे हादसे के वक्त वे कार में अकेले थे. DGP ने आगे बताया कि शरीर में ज्यादा चोट नहीं है लेकिन एक पैर में फ्रेक्चर की संभावना है. उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल लाया जा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का प्रातः लगभग 5:30 बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हुआ था.

 

घायल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कथननुसार उनको झपकी आने से गाड़ी डिसबैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी में अपने आप ही आग लग गई. दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. मौके पर मौजूद 108 व हरिद्वार पुलिस द्वारा घायल पंत को सबसे पहले रुड़की अस्पताल में शिफ्ट किया, जिके बाद उन्हें तत्पश्चात देहरादून भेज दिया गया है.

 248 total views,  2 views today

Spread the love