- February 14, 2022
विश्वकर्मा जयंती बैंड बाजों के साथ निकाली गई जगह-जगह किया की गई पुष्प वर्षा
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सोमवार को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान सहाय कटारिया व समाजसेवी सोनू कटारिया ने बताया की जयंती के अवसर पर नई मंडी शिवालय से बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भगवान विश्वकर्मा, राधा कृष्ण, राम सीता लक्ष्मण, हनुमान जी की सजीव झांकिया सजाई गई। नई मंडी शिवालय से बैंड बाजों के साथ निकाली गई शोभायात्रा का शहर के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर व सजीव झांकियों का पूजन करके स्वागत किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम आयोजन समिति के भगवान सहाय कटारिया, मदन लाल कटारिया व समाजसेवी सोनू कटारिया ने अतिथि पूर्व जिला प्रमुख सीताराम जांगिड़, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांति प्रसाद टाइगर,पूर्व प्रधान मूलचंद भारतीय व पूर्व संगठन मंत्री धर्मराज जांगिड़ का साफा माला पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया ।
शोभायात्रा नई मंडी शिवालय से शुरू होकर शहर के स्टेशन रोड, मोहन नगर, रेलवे ओवरब्रिज से खन्ना कॉलोनी होते हुए मंडावरा रोड बाईपास चौराहा स्थित सर्वेश्वर मंदिर पहुंची जहां आयोजन समिति की ओर से भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन आरती की गई साथ ही समाज के वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन किया गया। दोपहर 2:00 बजे बाद श्रद्धालुओं को पंगत लगाकर देशी घी से बने पकवानों की प्रसादी वितरित की गई।