- October 13, 2022
Warm-up Match: रोहित शर्मा के होते हुए भी यह खिलाड़ी बना कप्तान, कोहली फिर प्लेइंग XI से आउट

स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के आगाज में अब महज तीन दिन बचे हैं। टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की तैयारी के तहत भारतीय टीम ऑफिशियल वॉर्म-अप मैचों से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वॉर्म-अप मैच खेल रही है।
#TeamIndia will bowl first.
A look at our Playing XI for the second practice match against Western Australia. pic.twitter.com/5Wutj8rFYI
— BCCI (@BCCI) October 13, 2022
बता दे की भारत ने पहला वॉर्म-अप मैच 13 रनों से जीता था, जबकि दूसरा वॉर्म-अप मैच आज खेला जा रहा है। इस मैच के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), विराट कोहली (Virat Kohli) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को आराम दिया गया है। इसके अलावा एक और जो बड़ा बदलाव है, वह यह है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग XI का तो हिस्सा हैं, लेकिन टीम की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) को दी गई है।
भारत को इस मैच में पहले गेंदबाजी करने को मिली। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले छह ओवरों में एक विकेट पर 51 रन बना लिए थे। इसके बाद 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 78 रन था। आर अश्विन (R Ashwin) ने एक ही ओवर में 3 विकेट निकाले और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को वापसी दिलाई।
268 total views, 2 views today