• June 19, 2023

Weather Alert : मौसम विभाग का ताजा अपडेट, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी जमकर बारिश

Weather Alert : मौसम विभाग का ताजा अपडेट, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी जमकर बारिश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सक्रिय बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग का ताजा अपडेट आया है। राजस्थान के दक्षिणी व पूर्वी भागों में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में बिपरजॉय का डिप्रेशन सिस्टम अजमेर की तरफ आगे बढ़ गया है। इससे जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ जिलों में 19 व 20 जून को यलो अलर्ट जारी करते हुए भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पाली, सिरोही, जालोर और राजसमंद जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर, नागौर, भीलवाड़ा जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

पाली. मारवाड़ क्षेत्र में बिपरजॉय के प्रवेश के बाद लगातार दूसरे दिन कहर जारी रहा। भारी बरसात से सैकड़ों गांवों के साथ शहरों में ब्लेक आउट रहा। सैकड़ों पेड़ धाराशयी हो गए। नदी-नालों के उफान पर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गए। सिरोही व पाली जिले के कई बांध ओवरफ्लो हो गए। सिरोही जिले के माउंट आबू में नौ इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं आबूरोड में 8 इंच से अधिक पानी बरसा। पाली जिले के जवाई बांध में चार फीट तक पानी की आवक हुई। कई जगह पर मवेशियों की मौत हो गई। पाली जिले के फालना में एक वाहन बरसाती नाले में बह गया। इससे चालक की मौत हो गई। पाली में पांच बांध ओवरफ्लो हुए।

 252 total views,  2 views today

Spread the love