• October 23, 2022

वेस्टइंडीज को T20 WC से बाहर होना पड़ा भारी, बोर्ड ने जारी किया ये फरमान

वेस्टइंडीज को T20 WC से बाहर होना पड़ा भारी, बोर्ड ने जारी किया ये फरमान

इंटरनेट डेस्क। दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर राउंड से ही बाहर होना पड़ा. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की कप्तानी वाली टीम शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ हार गई. अब क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के अध्यक्ष रिकी स्केरिट (Ricky Skerritt) ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा है कि हार के कारणों की पड़ताल की जाएगी.

आपको बता दे की वेस्टइंडीज की टीम शुक्रवार को पहले दौर के ग्रुप मैच में आयरलैंड के खिलाफ नौ विकेट से हार गई. इस हार के साथ ही उसे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर होना पड़ गया. टीम सुपर-12 तक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. होबार्ट में खेले गए ग्रुप-बी के इस मैच में विंडीज टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बना सकी. इसके बाद आयरिश टीम ने 17.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

CWI की वेबसाइट पर जारी बयान में रिकी स्केरिट (Ricky Skerritt) ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में हमारी टीम के प्रदर्शन के परिणामों से मैं बहुत निराश हूं. मैं टीम के प्रदर्शन पर रोष जताने वाले प्रशंसकों के साथ हूं. धीमी गेंदबाजी का सामना करने में हमारी कमजोरी ऑस्ट्रेलिया में भी दूर नहीं हुई. हमारे बल्लेबाजों के गलत शॉट चयन टी20 क्रिकेट में हमारे लिए परेशानी का सबब बन गया है. साल 2012 और 2016 में खिताब जीतने वाली कैरेबियाई टीम तीन मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ ग्रुप चरण से बाहर हो गई है.’

 310 total views,  2 views today

Spread the love