- October 14, 2022
जब शिल्पा शेट्टी की छननी से Raj Kundra ने छिपाया मुंह, देखें VIDEO

मुंबई। 13 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ की धूम थी. आम महिला हो या सेलिब्रिटी हर किसी ने व्रत रखकर पति के लंबी उम्र की कामना की. सोशल मीडिया पर करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज सबका ध्यान खींच रही हैं. त्योहार के मौके पर राज कुंद्रा (Raj Kundra) का वीडियो भी सामने आया है. मजेदार बात ये है कि इस दफा राज कुंद्रा (Raj Kundra) मास्क या हेलमेट नहीं, बल्कि छननी से अपना मुंह छिपाते दिखे.
View this post on Instagram
बॉलीवुड वाइफ्स ने अनिल कपूर (Anil Kapoor) और सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) के घर पर करवा चौथ की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के हसबैंड राज कुंद्रा (Raj Kundra) भी वहां पहुंचे. राज कुंद्रा (Raj Kundra) को देखते ही उन्हें कैमरे में कैप्चर करने के लिये पैपराजी की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को राज का एक अलग अंदाज देखने को मिला.
राज कुंद्रा (Raj Kundra) छननी से चेहरा छिपा कर अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर जाते हुए दिखे. करवा चौथ की छलनी पर दिल बना हुआ था, जिसमें SSK (शिल्पा शेट्टी कुंद्रा) लिखा था. छननी से पहले कई बार उन्हें मास्क और हेलमेट से चेहरा कवर करते हुए देखा है. पर किसी ने नहीं सोचा था कि वो इस बार छननी से चेहरा ढकेंगे.
317 total views, 2 views today