- January 17, 2023
हमारा संजू किधर है? सैमसन पर फैंस के सवाल का सूर्यकुमार ने दिया ये जवाब; देखें Video
इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम में अक्सर एक नाम के सेलेक्ट होने या ना सेलेक्ट होने पर लगातार चर्चा होती रहती है। उस खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग इस कदर है कि उसके टीम में ना होने पर भी मैदान पर फैंस के बीच उसके चर्चे रहते हैं। वो नाम है भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का। संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और अपनी कप्तानी में उन्होंने 2022 में टीम को उपविजेता भी बनाया था। लेकिन भारतीय टीम में उनकी जगह स्थायी नहीं रहती है। अक्सर संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ भेदभाव के आरोप भी लगते रहते हैं। भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में भी संजू सैमसन (Sanju Samson) के नाम की गूंज लगातार दर्शकों के बीच से आ रही थी।
When fans from #Trivandrum asked #SKY where is Sanju ? @IamSanjuSamson @surya_14kumar @rajasthanroyals #SanjuSamson #SuryakumarYadav #IndianCricketTeam #INDvSL #Thiruvananthapuram #kerala pic.twitter.com/r1QL858iFd
— Trivandrum Indian (@TrivandrumIndia) January 15, 2023
फिर यह गूंज आती भी क्यों ना जब मुकाबला संजू सैमसन (Sanju Samson) के शहर में ही था। इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) हालांकि नहीं थे लेकिन उनका नाम लगातार चर्चा में था। टीम की बस के अंदर वो नहीं थे लेकिन टीम की बस के बाहर उनकी तस्वीरें छाई हुई थीं। कुछ फैंस ने नाराजगी भी जताई और यही कारण था कि इस मैच के टिकट भी कुछ खास मात्रा में नहीं बिके। मैच के दौरान फैंस संजू, संजू चिल्ला रहे थे। उसी बीच कुछ फैंस ने बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से एक सवाल भी पूछा। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर तीसरे वनडे के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फैंस सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के सामने संजू, संजू के नारे लगे रहे हैं। जब सूर्या उनसे इंटरऐक्ट करके उनकी तरफ देखते हुए उनके सवाल को सुनते हैं, तो एक सवाल आता है कि हमारा संजू किधर है? इसका जवाब सूर्या जिस तरह देते हैं उसने कईयों का दिल जीत लिया होगा। जब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के सामने यह सवाल आता है तो वह अपने हाथों से दिल का साइन बनाते हैं और अपने हाथ को सीने पर रखकर जवाब देते हैं। उनका जवाब साफ था कि, संजू सैमसन (Sanju Samson) हमारे दिल में हैं। यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहा है।
267 total views, 2 views today