- March 12, 2022
Women’s World Cup 2022: मिताली राज ने रचा इतिहास, इस मामले में दुनिया की पहले खिलाड़ी बनीं
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने शनिवार (12 मार्च) को इतिहास रच दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2022 (ODI World Cup 2022) में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उतरते ही यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. अब वह अपने इस मैच को जीतकर और भी खास बनाना चाहेंगी. दरअसल, मिताली राज (Mithali Raj) वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 24 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कप्तान बेलिंडा क्लार्क (Belinda Clark) का रिकॉर्ड तोड़ा है. बेलिंडा क्लार्क (Belinda Clark) ने बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में 23 वनडे खेले थे.
Mithali Raj breaks the record for most matches captained in the ICC Women's Cricket World Cup ?#CWC22 pic.twitter.com/CiTHmbC72X
— ICC (@ICC) March 12, 2022
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले तक मिताली राज (Mithali Raj) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 23 में से 14 मैच जीते हैं, जबकि 8 में हार मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा था. वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान जीत के मामले में मिताली राज (Mithali Raj) संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हैं. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया की ही पूर्व कप्तान शेरॉन ट्रेडरिया भी दूसरे नंबर पर काबिज हैं. यदि मिताली राज (Mithali Raj) अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को शिकस्त देती हैं, तो वह जीत के मामले में शेरॉन को पीछे छोड़ देंगी. जीत के मामले में बेलिंडा क्लार्क (Belinda Clark) अब भी टॉप पर हैं. उन्होंने 23 में से 21 मैच जीते थे. मिताली राज (Mithali Raj) ओवरऑल वनडे वर्ल्ड कप (पुरुष-महिला) में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई हैं. इस मामले में उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी में 23 वनडे खेले थे. तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) हैं, जिन्होंने 17 मैच खेले थे.
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय कप्तान
मिताली राज 24 वनडे
अजहरुद्दीन 23 वनडे
एमएस धोनी 17 वनडे
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2022 में दो मैच खेले, एक जीता
वुमन्स वर्ल्ड कप 2022 (Women’s World Cup 2022) सीजन न्यूजीलैंड की जमीन पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने अपना आगाज पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ किया था. मिताली राज की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से करारी शिकस्त दी थी. हालांकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 62 रन से हार मिली थी.