• March 4, 2023

WPL 2023 GG vs MI के मुकाबले को किया गया रिशेड्यूल, जानें अब कब होगा मैच

WPL 2023 GG vs MI के मुकाबले को किया गया रिशेड्यूल, जानें अब कब होगा मैच

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को एक बयान में कहा, मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइंट्स के बीच महिला प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन मैच को रिशेड्यूल किया गया है। मैच अब रात 8 बजे से डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में शुरू होगा। टॉस शाम 7.30 बजे होगा। बोर्ड ने आगे कहा कि टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह शाम 6.25 बजे शुरू होगा। बयान में कह गया है, “प्रशंसकों के लिए गेट भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे खुलेंगे और वे भव्य उद्घाटन समारोह देख सकेंगे, जो भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगा।”

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (Beth Mooney) गुजरात की कप्तानी करेंगी और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) मुंबई की कप्तानी करेंगी। गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने 2 करोड़ रुपये की कीमत मूनी को दी, जबकि उनकी ऑस्ट्रेलिया टीम के साथी एशले गार्डनर नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ियों में से एक थी। गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) स्नेह राणा से एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने स्नेह पर महिला आईपीएल ऑक्शन में 75 लाख रुपये की बोली लगाई थी।

टूर्नामेंट के ओपनर में ग्लिट्ज और ग्लैमर जोड़ने के लिए बॉलीवुड सितारे होंगे, जिसमें कियारा आडवाणी और कृति सेनन शामिल हैं। डब्ल्यूपीएल ने एक बयान में कहा, सबसे पहले, गायक-गीतकार एपी ढिल्लों मंच पर अपने कुछ संगीतमय चार्टबस्टर्स का प्रदर्शन करेंगे।

 280 total views,  2 views today

Spread the love