• March 21, 2023

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में प्लेऑफ की तीन टीमें हुईं तय!

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में प्लेऑफ की तीन टीमें हुईं तय!

स्पोर्ट्स डेस्क। यूपी वॉरियर्स (UP Warriors) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के 17वें मुकाबले में गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) को तीन विकेट से हरा दिया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में सोमवार (20 मार्च) को मिली इस रोमांचक जीत के साथ ही यूपी की टीम ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया। वह अगले दौर में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। अब प्लेऑफ की तीनों टीमें तय हो गई हैं। यूपी से पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने जगह बना ली थी।

यूपी की इस जीत से गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) के साथ-साथ स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस जीत के बाद यूपी के सात मैचों में आठ अंक हो गए हैं। आरसीबी और गुजरात को अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए यूपी की हार चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गुजरात के आठ मैचों में चार अंक ही रहे। वहीं, आरसीबी के सात मैचों में चार अंक हैं। वह अगर अपना अंतिम मैच जीत भी लेती है तो छह अंक तक ही पहुंच पाएगी। ऐसे में वह यूपी को पीछे नहीं छोड़ पाएगी।

गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) की शुरुआत शानदार रही थी। सोफिया डंकले और एल वोल्वार्ड्ट ने पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी निभाई। वोल्वार्ड्ट ने 17 और डंकले ने 23 रन की पारी खेली। हरलीन देओल चार रन ही बना सकीं। इसके बाद दयालन हेमलता और एश्ले गार्डनर ने 61 गेंदों में 93 रन की साझेदारी निभाई। हेमलता 33 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन और गार्डनर 39 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुईं। दोनों को पार्श्वी चोपड़ा ने आउट किया। अश्विनी कुमारी पांच रन बना सकीं। सुषमा वर्मा (Sushma Verma) आठ रन और किम गर्थ एक रन बनाकर नाबाद रहीं। पार्श्वी और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, अंजलि सरवानी और सोफी एक्लस्टोन को एक-एक विकेट मिला।

 187 total views,  4 views today

Spread the love