• March 4, 2023

WPL 2023: आज होगा WPL का आगाज, हरमन का लगेगा दांव या बेथ मूनी मारेंगी बाजी?

WPL 2023: आज होगा WPL का आगाज, हरमन का लगेगा दांव या बेथ मूनी मारेंगी बाजी?

स्पोर्ट्स डेस्क। महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शुरुआत आज (4 मार्च) से धमाकेदार अंदाज में होने वाली है. इसी के साथ महिला क्रिकेट के एक नए युग का उदय भी हो जाएगा. खासकर IPL की तरह इस लीग से भारतीय महिला टीम को ज्यादा फायदा होने वाला है. महिला प्रीमियर लीग में पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium in Mumbai) में खेला जाएगा. मुंबई टीम की अगुवाई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं गुजरात की कमान विकेटकीपर बेथ मूनी हाथों में है.

WPL के जरिए अब महिला खिलाड़ियों को अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने का शानदार मौका मिलेगा. सभी को एक अलग अनुभव भी मिलने वाला है. इसके साथ बड़ी धनराशि और ग्लैमर का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. ये टूर्नामेंट दिग्गज और स्थापित खिलाड़ियों के साथ स्नेहा दीप्ति (Sneha Deepti) और जासिया अख्तर (Jasia Akhtar) जैसे खिलाड़ियों के बारे में होगा. स्नेहा यह साबित करना चाहेगी कि मां बनने के बाद भी उनके खेल के जुनून में कोई कमी नहीं आई है. तो वही जम्मू और कश्मीर जासिया को बड़े शॉट लगाने के लिए जाना जाता है. वह इस टूर्नामेंट से उमरान मलिक (Umran Malik) जैसी ख्याति हासिल करना चाहेंगी.

हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा के लिए इस लीग से करीबी मैचों को जीतने हुनर मिल सकता है. इन खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम वैश्विक टूर्नामेंटों के बड़े मुकाबलों में संघर्ष करती रही है. इस टी20 लीग का लंबे समय से इंतजार था. इसमें कुल पांच टीमें और 87 खिलाड़ी शामिल है. इसमें 15 साल की कम उम्र की खिलाड़ी को भी दुनिया के दिग्गजों के साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा.

 164 total views,  2 views today

Spread the love