• January 20, 2023

Wrestlers Protest: आज हो जाएगा बवाल पर फैसला, पहलवानों का प्रोटेस्ट जारी

Wrestlers Protest: आज हो जाएगा बवाल पर फैसला, पहलवानों का प्रोटेस्ट जारी

इंटरनेट डेस्क। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिग्गज पहलवानों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगा है. उन्हें हटाए जाने के खिलाफ एथलीट प्रदर्शन कर रहे हैं. एथलीट पीछे हटने को तैयार नहीं है. गुरुवार को खेल मंत्रालय के अधिकारियों और फिर देर रात खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से मुलाकात में खिलाड़ियों ने बता दिया है कि वे पीछे हटने के मूड में नहीं हैं. इस बीच शुक्रवार को बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) शरण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इस बीच माना जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के पद को लेकर आज बड़ा फैसला हो सकता है.

 

सूत्रों के मुताबिक, खेल मंत्रालय ने गुरुवार को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को 24 घंटे में पद से इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया है. अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के बाद सिंह को फोन किया और उनसे इस्तीफा देने को कहा है. अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने गुरुवार देर रात प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात थी. इसमें विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, रवि दहिया और साक्षी मलिक शामिल थे. शुक्रवार को एक बार फिर खेल मंत्री की एथलीटों के साथ मुलाकात होनी है.

इसके पहले ये खबर आ रही थी कि बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) तत्काल इस्तीफे का मूड नहीं बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह 22 जनवरी को होने वाली खेल महासंघ की इमरजेंसी बैठक लेने वाले हैं. बृजभूषण शरण सिंह इसके पीछे साजिश की बात कह रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर है कि शुक्रवार दोपहर बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस गोंडा में होगी. रिलीज के मुताबिक इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुश्ती महासंघ और महिला खिलाड़ियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ की राजनीतिक साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा.

 196 total views,  2 views today

Spread the love