• June 11, 2023

WTC फाइनल में आज बारिश करेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया का खेल खराब! 99% बारिश के चांस

WTC फाइनल में आज बारिश करेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया का खेल खराब! 99% बारिश के चांस

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है. इस खिताबी मुकाबले में 4 दिन का खेल हो चुका है और भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 444 रनों का टारगेट मिला है. इसके जवाब में भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 164 रन बना दिए हैं. अब आज पांचवें दिन (11 जून) भारतीय टीम 164 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी. विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (20) खेल की शुरुआत करेंगे. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम को अब भी जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है.

मगर यहां देखने वाली बात ये है कि लंदन में रविवार (11 जून) को मौसम काफी खराब नजर आ रहा है. Accuweather के मुताबिक, इस दिन बारिश की आशंका 99 प्रतिशत है. यानी बारिश पांचवें दिन खेल बिगाड़ सकती है. आसमान में 55% तक बादल छाए रहेंगे. जबकि हवाओं की गति भी 29 km/h की रहेगी. रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मगर यहां फैन्स को बता दें कि यदि पांचवें दिन बारिश के कारण एक घंटे से ज्यादा का खेल खराब होता है, तो फिर मैच रिजर्व डे में चला जाएगा. यानी पांचवें दिन का खेल 12 जून को कराया जाएगा.

लंदन में रविवार को मौसम का पूर्वानुमान

अधिकतम तापमान: 27 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 17 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 99%
बादल छाए रहेंगे: 55%
हवाओं की गति रहेगी: 29 km/h

बारिश से धुला WTC फाइनल तब क्या होगा?

आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व-डे (12 जून) भी रखा है. यदि बारिश के कारण रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं होता है, तो इसे ड्रॉ माना जाएगा. ऐसे में यदि फाइनल मुकाबला ड्रॉ होता है, तब भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. मुकाबले के टाई पर समाप्त होने की स्थिति में भी दोनों टीमें संयुक्त रूप से चैम्पियन बन जाएंगी.

 254 total views,  2 views today

Spread the love