Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया सिक्योरिटी कैमरा, कीमत और फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया सिक्योरिटी कैमरा, कीमत और फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

इंटरनेट डेस्क। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi ने नया होम सिक्योरिटी भारतीय बाजार में पेश किया है. कंपनी पहले से ही कई होम सिक्योरिटी सॉल्यूशन भारतीय कस्टमर्स को दे रही है. कंपनी ने इस नए सिक्योरिटी प्रोडक्ट का नाम Xiaomi 360 Home Security Camera 1080 2i रखा है. ये अफोर्डेबल सिक्योरिटी कैमरा है जिससे आप घर को सिक्योर रख सकते हैं. यहां पर आपको इसके फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.

कंपनी ने कहा है कि Xiaomi 360 Home Security Camera 1080 2i उनलोगों के बढ़िया ऑप्शन है जो 24×7 होम प्रोटेक्शन क्वालिटी रेज्योलूशन के साथ चाहते हैं. जैसा की नाम से ही साफ है ये सिक्योरिटी कैमरा FHD वीडियो डिलीवर कर सकता है. Xiaomi 360 Home Security Camera 1080 2i 360-डिग्री होरिजेंटल व्यू और 180-डिग्री वर्टिकल व्यू को सपोर्ट करता है. इसमें एनहेंस्ड नाइट विजन के लिए इंविजबल 940nm इंफ्रारेड LED दिए गए हैं. कंपनी ने कहा है कि ये कैमरा AI ह्यूमन डिटेक्शन को भी सपोर्ट करता है. इससे AI को डीप लर्निंग के साथ कंबाइन करके फेक अलार्म के लिए इम्प्रूव एक्यूरेसी मिलती है. Xiaomi Camera Viewer ऐप के जरिए यूजर्स सिक्योरिटी कैमरा को कंट्रोल कर सकते हैं और लाइव फीड से स्नैपशॉट्स भी ले सकते हैं.

Xiaomi 360 Home Security Camera 1080 2i को भारत में अफोर्डेबल कीमत पर पेश किया गया है. इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. इसकी पहली सेल 7 जुलाई से शुरू हो गई है. यूजर्स इसे मल्टीपल ऑनलाइन स्टोर्स जैसे Mi ऑफिशियल वेबसाइट, Mi Homes, Amazon, Flipkart और दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

 1,279 total views,  2 views today

Spread the love