- December 22, 2022
दिल्ली के बदरपुर में सरेआम युवक की हत्या, तीन लोगों ने चाकुओं से गोदा
इंटरनेट डेस्क। नई दिल्ली में तीन लड़कों ने मिलकर एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है. घटना की सीसीटीवी भी सामने आया है. वीडियो में तीनों मिलकर युवक की हत्या करते दिखाई दे रहे हैं. जिस वक्त युवक को चाकुओं से गोदा जा रहा था, उस समय मौके पर काफी भीड़ थी. बता दे की मगर, किसी ने भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई. सभी मूक दर्शक बने आंखों के सामने हत्या होते देखते रहे. युवक को बुरी तरह जख्मी करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. बाद में गंभीर घायल युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बता दे की हत्या की यह घटना साउथ ईस्ट दिल्ली के बदरपुर इलाके की है. केशव नाम के लड़के पर 20 दिसंबर की रात 8 बजे तीन युवकों ने धारदार हथियार और चाकू से हमला किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि गली में तीनों युवक केशव को घेर कर एक के बाद एक चाकू और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर रहे हैं. एक हमलावर ने केशव की कॉलर पकड़ी हुई है और उसके पेट में चाकू घोंप रहा है. वहीं, दूसरा आरोपी धारदार हथियार से केशव के शरीर पर वार कर रहा है. घटना के दौरान गली से कई लोग हंगामा सुनकर घरों से बाहर निकलते हैं. मगर, कोई भी केशव की मदद नहीं करता. केशव को लहुलुहान कर तीनों आरोपी मौके से भाग निकलते हैं. बाद में केशव को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जाता है. यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो जाती है.
यह है पुलिस का कहना
मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि मृतक का आरोपी लड़कों से किसी बात पर झगड़ा हुआ था. उसी का बदला लेने के लिए उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
273 total views, 2 views today